इससे पहले सुबह आठ बजे के करीब पाेस्टल बैलेट काउंटिंग शुरू हो चुकी है। फूलपुर लोकसभा चुनाव के परिणाम अपराह्न दो बजे तक आ जाएंगे। एआरओ विधानसभा क्षेत्र के हर चक्र के नतीजे देंगे। उसे चुनाव आयोग के सुविधा एप पर भी अपलोड किया जाएगा। कम राउंड होने के चलते सबसे पहले मेजा और ज्यादा राउंड होने के कारण सबसे बाद में फूलपुर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम आएगा। कम ईवीएम के चलते इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र का रिजल्ट पहले और फूलपुर का बाद में आएगा।  पोस्टल बैलेट की गिनती इस बार ईवीएम की काउंटिंग के समानांतर हो रही है। इसके लिए आरओ के पास ही हर लोकसभा सीट के लिए छह-छह टेबल लगाई गई हैं। ईवीएम के मतों की गिनती के वीवीपैट की पर्चियों की गिनती होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पांच वीवीपैट की पर्चियों की गिनती की जाएगी। इसके कारण आरओ द्वारा घोषित होने वाले नतीजे में देरी हो सकती है। सुरक्षा के मद़देनजर मतगणना स्‍थल ओसा मंडी के अंदर और बाहर सुरक्षा के तगड़े प्रबंध हैं।

मसाज पार्लर में चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट,

दिल्लीकेआजादपुरइलाकेमेंएकस्पाऔरमसाजसेंटरकेअंदरचलाएजारहेसेक्सरैकेटकेमामलेमेंदिल्लीमहिलाआयोगनेएकमहिलाकोछुड़ायाऔर दिल्लीपुलि

'सेक्स करते करते जान ले लेगा मेरा पति', महिला

अबूजा,जनवरी12:एकमहिलाअपनेपतिकेसंभोगकरनेकीलतसेइतकदरपरेशानहोगईहै,किउसेअबमौतकाडरसतारहाहैऔरपतिकीअत्यधिकसेक्सकरनेकीलतसेडरीमहि