नारखी क्षेत्र में कुदरत का कहर बार बार टूट रहा है। आठ जनवरी को सबसे ज्यादा ओलावृष्टि और बारिश नारखी क्षेत्र में ही हुई थी। जिससे सरसों और आलू के साथ ही मिर्च और गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ था। प्रशासन ने इस क्षेत्र के 14 गांवों में फसलें बर्बाद होने की भरपाई के लिए मुआवजा राशि के रूप में शासन से 92 लाख रुपये की मांग की है। अभी तक शासन से स्वीकृति नहीं मिल पाई। इस बीच फिर से बारिश हो गई। इससे खेतों में नमी बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि यदि मौसम जल्द नहीं सुधरा तो फसलों को बड़ा नुकसान होगा।

रात 4 बजे 17 मिनट में बाइक उड़ाया, CCTV में कै

पटनापुलिसकीगश्तकागजोंमेंहोरहीहै।घटनाकेबादअपराधीउसीरास्तेभागतेहैं,जहांपुलिसकीमौजूदगीकेदावेकिएजातेहैं।गर्दनीबागथानाकाऐसाही