सीतामढ़ी। डुमरा के विश्वनाथपुर में मंगलवार को शुरू होने वाले महावीरी झंडा को लेकर हाथी-घोड़ा के साथ और गाजे-बाजे के साथ विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 1051 में कुंवारी कन्याएं शामिल हुई। झंडास्थल से निकली कलश शोभा यात्रा जेल रोड, महावीर चौक, कुमार चौक, शंकर चौक, बड़ी बाजार, कैलाशपुरी होते लखनदेई के उतरायणी घाट पर पहुंची जहां कलश में जल भर कर वापस पूजा स्थल पर लौटी। झंडा समिति द्वारा शोभा यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याओं को फलाहार कराया गया। महावीरी झंडा 14 से 22 नवंबर तक चलेगा। इसमें 125 फीट लंबा झंडा और 25 फीट की हनुमान जी की मूर्ति आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस अवसर पर भव्य मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रामलीला का आयोजन किया गया है। झंडा के अध्यक्ष नवीन कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2010 से प्रति वर्ष महावीरी झंडा का आयोजन किया जा रहा है। झंडा में ग्रामीणों के साथ पड़ोस के गांव का भी भरपूर सहयोग मिलता है। शोभा यात्रा में हरे राम यादव, धर्मनाथ यादव, केसरीनंदन यादव, रामकिशोर यादव, रंजीत, मनोज, चुनचुन, चंदन एवं भोला सहित अन्य ग्रामीण सक्रिय रहे।