सांसद ने कहा है कि इस समय उनके संसदीय क्षेत्र बांदा चित्रकूट सहित पूरे प्रदेश में प्राथमिक विद्यालय में लाखों शिक्षक जिन्हें पूर्व में शिक्षामित्र कहा जाता था बहुत ही आक्रोशित व आंदोलित है। यह शिक्षक जगह-जगह धरना और प्रदर्शन कर रहे है और कुछ ने आत्महत्या भी कर ली है। शिक्षामित्र वर्षों से कार्य कर रहे है कुछ तो 20 वर्ष से अधिक की सेवा दे चुके है। सांसद ने सदन के माध्यम से केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि शिक्षामित्रों के लिए प्रदेश सरकार से बात कर राहत दिलाने का प्रयास करे। राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करे तथा तब तक इन शिक्षकों का पूर्व की भांति वेतन व सुविधाएं दिलाए। जिससे उनको राहत मिले। सांसद ने लोकसभा में क्षेत्र की अन्ना प्रथा का मुद्दा भी उठाया है। साथ ही जिला चिकित्सालयो की उच्चाकरण की बात भी रखी है। सांसद ने कहा है कि अन्ना प्रथा से निजात के लिए न्याय पंचायत स्तर पर गौशालाएं खोली जाएं। साथ ही खरीफ की फसल के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का समय पंद्रह अगस्त तक बढ़ाने की मांग रखी है। यह जानकारी सासंद प्रतिनिधि सुशील द्विवेदी ने दी।

मसाज पार्लर में चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट,

दिल्लीकेआजादपुरइलाकेमेंएकस्पाऔरमसाजसेंटरकेअंदरचलाएजारहेसेक्सरैकेटकेमामलेमेंदिल्लीमहिलाआयोगनेएकमहिलाकोछुड़ायाऔर दिल्लीपुलि

'सेक्स करते करते जान ले लेगा मेरा पति', महिला

अबूजा,जनवरी12:एकमहिलाअपनेपतिकेसंभोगकरनेकीलतसेइतकदरपरेशानहोगईहै,किउसेअबमौतकाडरसतारहाहैऔरपतिकीअत्यधिकसेक्सकरनेकीलतसेडरीमहि