सीतापुर : रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस लाइन-रोडवेज बस स्टाप मार्ग पर मौजूद गेट संख्या 93 को बंद किया जा रहा था। इसी बीच एक ई-रिक्शा ने बैरियर में टक्कर मार दी। जिसके चलते बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया। आरपीएफ उपनिरीक्षक जितेंद्रनाथ अनार्य ने चालक को हिरासत में लेकर रिक्शा कब्जे में ले लिया। उस समय आनंद विहार दिल्ली से बापूधाम मोतीहारी बिहार जा रही चंपारन सत्याग्रह एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। इस हादसे की वजह से ट्रेन को दस मिनट तक रास्ते में ही रुकना पड़ा। आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके ¨सह ने बताया कि रिक्शा चालक शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नैपालापुर निवासी रामहेत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हादसे में रेल संपत्ति नुकसान का आकलन रेल इंजीनियर कर रहे हैं। करीब आधा घंटे तक पुलिस लाइन-बस स्टाप मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा।