लोग इस कदर भयभीत हैं, कि न जाने, कब और कहां कौन लूट का शिकार हो जाए, इसका कोई भरोसा नहीं। 9 दिसंबर से 16 दिसंबर तक अपराधियों ने वारदातों की झड़ी लगा दी है। अटरिया, सिधौली, शहर कोतवाली, रामपुर कलां थाना क्षेत्रों में 12 से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। जबकि अटरिया में 12 दिसंबर की रात डकैतों ने लूटपाट का विरोध करने पर चौकीदार दिवाकर को ही मौत के घाट उतार दिया। 16 दिसंबर की रात डकैतों ने सिधौली क्षेत्र में तीन जगहों पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया। लूट की बात करें तो 12 दिसंबर को सिधौली में मोबाइल लूटा, इसी रात बिसवां कोतवाली क्षेत्र में कंकरकुई निवासी बुधराम से नकदी व बाइक लूट ली गई। 13 दिसंबर को शहर कोतवाली क्षेत्र में मुजीब अहमद से एक लाख रुपये लूटे गए। इसी दिन मिश्रिख में दधीचिनाथ से लूट हुई। इसी रात अटरिया क्षेत्र में मोनू से बाइक लूटका प्रयास किया गया। 14 दिसबंर को महोली कोतवाली क्षेत्र में मिर्जापुर निवासी बालकराम से लूट हुई। इसी दिन मिश्रिख क्षेत्र में एक किशोरी से मोबाइल लूटा गया। इसके अलावा दो लोगों को गोली भी मारी गई। वारदातें यह बताने के लिए काफी हैं, कि किस तरह से अपराधी यहां पर उत्पात मचा रहे हैं।